Uttarnari header

uttarnari

पड़ोसी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, बच्ची ने जन्मा बच्चा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाई गयी नाबालिग युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इसकी सूचना जब शहर कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की।

जानकारी अनुसार पीड़ित से पूछताछ पर पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में एक युवक रहता है, और उसके परिवार से उसकी जान-पहचान भी है। जिसका उनके घर आना-जाना लगा रहता था। वह डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि परिवार वाले पीड़िता को पेट में दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल लाए थे। जिसके बाद चिकित्सकों ने जब उसका चेकअप किया तो पता चला कि वह गर्भवती है।

यह भी पढ़ें- इंदिरा पार्क में नशा करते हुए मिले नाबालिक बच्चे


Comments