Uttarnari header

uttarnari

नशे के कारोबार पर पुलिस का प्रहार लगातार जारी, 770 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद को नशामुक्त करने के लिए नशे को सौदागरों को गिरफ्तार करने व नशे के विरुद्ध आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया है। महोदया के आदेश के अनुपालन में कल दिनांक 3.08.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली चमोली एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पीपलकोटी क्षेत्र से एक व्यक्ति को 770 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना चमोली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्त

संजीत कुमार पुत्र बद्रीलाल निवासी ग्राम गुलाबकोटी थाना जोशीमठ जनपद चमोली उम्र 23 वर्ष।

बरामद माल 

770 ग्राम अवैध चरस।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्त संजीत कुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा उर्गम घाटी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर मैदानी क्षेत्र मैं ऊंचे दामों पर बेची जाती है, उसके द्वारा वर्तमान में प्रचलित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग किया गया था तथा फिजिकल परीक्षा पास भी कर ली है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की होनहार बेटी को अमरीका की यूनिवर्सिटी से मिली 1 करोड़ 64 लाख की स्कॉलरशिप


Comments