उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किया गए। जिले के थल, तेजम, नाचनी, बंगापानी,अस्कोट में इस दौरान लोग आनन फानन अपने घरों से बाहर की दौड़ पड़े। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत सी फैल गई है। पिथौरागढ़ से पहले जम्मू-कश्मीर में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिला भूकंप के लिहाज़ से अति संवेदनशील जोन पांच और संवेदनशील जोन चार में आता है। वहीं, अति संवेदनशील जोन 5 की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग जिले के अधिकांश भाग के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले आते है और संवेदनशील जोन 4 में ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जिला शामिल है।
भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें?
भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं। यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है। वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।
यह भी पढ़ें - नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार