उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की धर्म नगरी हरिद्वार से देह व्यापार का एक मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने बिहार की 4 महिलाओं के साथ उनके दो बच्चों को देह व्यापार से मुक्त कराया है जबकि उन्हें नौकरी के बहाने देह व्यापार के धंधे में लाने वाली एक महिला तथा पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।
जानकरी अनुसार नौकरी का झांसा देकर ें महिलाओं को देह व्यापार की और धकेला गया है। जब हरिद्वार जनपद के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने दादुपुर क्षेत्र में छापा मारा तो यहां से चार महिलाओं और उनके दो बच्चों को बरामद किया गया है। इन चारों महिलाओं को सिडकुल क्षेत्र की फैक्ट्रियों में नौकरी के बहाने बिहार की अलग-अलग जगहों से यहां लाया गया था। उनसे देह व्यापार कराने वाले एक महिला और एक पुरुष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने अपने नाम रवि और सिमरन निवासी न्यू पटेल नगर सहारनपुर बताए हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इन महिलाओं को किराए पर कमरा लेकर रखा गया था उनके स्वजनों से संपर्क साधा जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - PM मोदी ने मन की बात पर बेडू का किया जिक्र, कहा- स्वास्थ्य के लिए है संजीवनी