उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड भाजपा के लिए चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां भीषण सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास आज सोमवार की सुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण हादसे में बीजेपी नेता की मौत हो गई है। हादसे में एक ग्रामीण के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के बाद स्वजनों को सौंपा दिया है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि भाजपा धूरा अमोड़ी मंडल के बेलखेत बूथ अध्यक्ष जगदीश सिंह (46) पुत्र बची सिंह, निवासी बेलखेत सोमवार की सुबह अपने टिप्पर से कुछ निर्माण सामग्री छोड़ने खेतीखान जा रहे थे। सुबह करीब साढे़ पांच बजे स्वाला के पास टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में जगदीश सिंह व वाहन में सवार नरेश सिंह (45) पुत्र हयात सिंह, निवासी बेलखेत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को किसी तरह खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चम्पावत भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने जगदीश सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल नरेश सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
वहीं, बीजेपी नेता के निधन की खबर मिलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- CM धामी ने किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ, दिए ये निर्देश