Uttarnari header

uttarnari

दर्द से कराह रही गर्भवती महिला के लिए भगवान बनी SDRF, रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के चलते दर्जनों मुख्य सड़कें टूट चुकी है। तो कई गांवों तक का सम्पर्क मार्ग कट गया है। ऐसे में बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाने में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियां ग्रामीणों के लिए किसी भगवान से कम नजर नही आ रही हैं। जिसके चलते टिहरी गढ़वाल के सीतापुर क्षेत्र में सड़कें टूटी होने व गदेरों के विकराल रूप के कारण पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक गर्भवती महिला को आपदा ग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुँचाया।

जानकारी अनुसार सीतापुर क्षेत्र में दिनेश रावत की पत्नी मोनिका रावत को असहनीय प्रसव पीड़ा हुई। जिसकी जानकारी कुमालड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद शर्मा को मोनिका रावत के पति ने सूचना दी। जिन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। जहां से थाना चम्बा की कुमालड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद व एसडीआरएफ के हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र पटवाल ने तत्काल अपनी टीम के साथ सीतापुर पहुंच कर गर्भवती महिला व उसके पति से सम्पर्क किया। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने अत्यधिक दुर्गम रास्तों व नदी नालों को पार कर गर्भवती महिला मोनिका रावत को मुख्य मार्ग पर सुरक्षित पहुँचाया। तथा महिला को उपचार के लिए परिजनों के साथ देहरादून रवाना किया।

यह भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में गोवा से पकड़ा गया एक और आरोपी, अब तक 30 गिरफ्तार

Comments