Uttarnari header

uttarnari

पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आया सैनिक, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते कई नदियां उफान पर है तो कई सम्पर्क मार्ग भूस्खलन और मलबा आने से बाधित हो चुके है। वहीं, इन सब के बीच के दुःखद ख़बर सामने आई है। भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी में पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हो गई।  ये घटना मंगलवार दोपहर भैरोघाटी से तीन किलोमीटर आगे की बताई जा रही है। 

नकारी के अनुसार, जवान जम्मू कश्मीर का निवासी था। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जाएगा। पुलिस का शव वाहन हर्षिल भेजा जा रहा है। वहीं, घटना में एक सैन्य अधिकारी भी चोटिल हुए हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : शिक्षा मंत्री ने 26 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से किया सम्मानित


Comments