Uttarnari header

uttarnari

कनाडा में CPA बैठक में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया प्रतिभाग, पहाड़ी टोपी रही आकर्षण का केंद्र

उत्तर नारी डेस्क

कनाडा हेलीफैक्स, नोवा स्कोटिया में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के 65 वें सम्मेलन का शानदार आगाज शुरू हो गया है। जिसमें उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने भी हिस्सा लिया। जहां सम्मेलन का शुभारंभ कनाडा की गवर्नर-जनरल मैरी साइमन ने किया। सम्मेलन में भारत का नेतृत्व सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण द्वारा अवगत किया गया है कि विश्व पटल पर उत्तराखण्ड की पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्होंने ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहन कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही यह टोपी सभी के आकर्षण का केंद्र भी रही। उनके द्वारा कई विदेशी प्रतिनिधियों को टोपी भेंट भी की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सम्मेलन में चर्चा होने वाले सभी विषय पर वह बेबाक अपनी बात को रखेंगी। 

बता दें सम्मेलन में कोविड महामारी की प्रतिक्रिया से लेकर जलवायु परिवर्तन से निपटने और संसद के लिए सुलभता और प्रौद्योगिकी के लिए सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और लिंग संवेदनशील विधानमंडलों के निर्माण विषय पर विभिन्न कार्यशालाओं के दौरान चर्चा की जानी है। 

यह भी पढ़ें - CM धामी की कैबिनेट बैठक में इन 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें


Comments