Uttarnari header

uttarnari

रानीखेत के रियूनी मज़खाली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी डोल मेला महोत्सव का किया गया आयोजन

उत्तर नारी डेस्क

रानीखेत के रियूनी मज़खाली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी डोल मेला महोत्सव का आयोजन दिनांक 19 अगस्त 2022 से 24 अगस्त 2022 तक किया जा रहा है। सोमवार को कार्यक्रम स्थल राधा-कृष्ण मन्दिर, पंचायत घर, मजखाली में विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक, देशभक्ति एवं लोक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। 

इस दौरान आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनबजूना की आरुषि, ज्योति, तनुजा, वैष्णवी, भावना, आकांक्षा, प्राथमिक विद्यालय तल्ली रियूनी की दीक्षिका, कनिका, डिम्पल, प्राथमिक विद्यालय रियूनी, जू० हाईस्कूल मल्ली रियूनी की इशिता तथा अंजली तथा जीआईसी द्वारसों सहित अन्य तमाम विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा लोक गायक आनन्द राम ने मोहक प्रस्तुति करते हुए उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। 

कार्यक्रम स्थल पर शिक्षकों में सुषमा पंचपाल, पूजा अग्रवाल, प्रसून अग्रवाल, खुशबू वर्मा तथा डोल मेला समिति रियूनी के पदाधिकारियों संरक्षक महेंद्र सिंह अधिकारी, अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह, सचिव प्रदीप सिंह अधिकारी, पनी नाथ, कमल सिंह, पूर्व प्रधान नन्दराम, राजेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठेंगे हल्द्वानी के प्रो. प्रशांत शर्मा, पढ़ें पूरी ख़बर

Comments