उत्तर नारी डेस्क
कांवड़ मेले से हर हरिद्वार वासी वाकिफ है किसी का दिल भोले की झांकियों ने जीता तो, कई करोड़ों के DJ के दीवाने हो गए। इसी मौके का फायदा उठा 02 बहरूपिए कावड़ियों का भेष धर कई दुकानों का ताला तोड़ फुर्र हो गए थे। बहादराबाद पुलिस ने SO नितेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों व CCTV कैमरों की मदद से अभियुक्त 1- जीशान निवासी मुस्तफाबाद बहादराबाद, हाल निवासी कलियर, 2- गुलबहार निवासी रामपुर चुंगी रुड़की को चोरी के सामान (01 मोबाइल फोन, 02 जोड़ी जूते, 01 ट्रिमर, 02 बेल्ट आदि) के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें - बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे