उत्तर नारी डेस्क
बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं। आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। यूँ तो पर्वतीय जिलो में आज भी संसाधनों की कमी है लेकिन इसके बाद भी अगर कोई बड़े सपने को पूरा करता है तो वह पीढ़ी के लिए मिसाल बन जाता है। अब पहाड़ की एक और बेटी का नाम इसी क्रम में जुट गया है। आपको बता दें, पिथौरागढ़ की मनीषा पंत का चयन पुलिस टेलीकॉम डिपार्टमेंट में रेडियो मेंटेनेंस ऑफिसर RMO के पद पर हुआ है। मनीषा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। वहीं, मनीषा की सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें, मनीषा पंत ने पिथौरागढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई की है। अब मनीषा पंत पुलिस ऑफिसर बनी हैं। मनीषा पंत का चयन पुलिस टेलीकॉम डिपार्टमेंट में रेडियो मेंटेनेंस ऑफिसर यानी RMO के पद पर हुआ है। मनीषा ने यह परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण की उसके बाद 1 वर्ष देहरादून में ट्रेनिंग करके अभी उन्होंने इस पद के लिए ज्वाइन किया है। मनीषा की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। यही नहीं मनीषा की इस सफलता पर और समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने के लिए पंत परिवार को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। मनीषा पंत ने अपनी इस इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
यह भी पढ़ें - स्वीट शॉप में काम करने वाले वर्कर ने की साथी की हत्या