उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर के सितारगंज से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां शक्ति फार्म ग्राम बसगर से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर किच्छा के समीप उत्तम नगर ऐतिहासिक गुरुद्वारे जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी है। जिसमे कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं दर्जनों घायल बताये जा रहे हैं।
बता दें, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के सिरसा बॉर्डर पर यह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां एक ट्रॉले ने गुरुद्वारा जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.जबकि, कई लोग घायल हो गए, जिनका विभिन्न अस्पातलों में इलाज चल रहा है।।
वहीं इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबूक पोस्ट लिख कहा कि आज सितारगंज में सिरसा मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व शोक संतप्त परिजनों को यह अपार कष्ट सहन करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें - राज्य की पहचान का प्रतीक बनेगा पहाड़ी गमछा, CM धामी ने किया लॉन्च