Uttarnari header

uttarnari

दो मिनट का मौन रखकर एएसआई (एम) भानूप्रकाश को दी गयी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 21.08.2022 को जनपद के पुलिस कार्यालय के आंकिक शाखा में नियुक्त एएसआई (एम) भानूप्रकाश, जिनको पुलिस लाईन पौड़ी की मेस में भोजन करते समय अचानक ब्रेन हेमरेज का अटैक आया। तत्पश्चात उनको जिला चिकित्साल पौड़ी ले जाया गया, जहाँ से उन्हें चिकित्सकों की सलाह से मैक्स अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर उपचार के दौरान दिनांक 22.08.2022 को उनका देहान्त हो गया। आज दिनांक 23.08.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों के साथ पुलिस कार्यालय में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।  समस्त पुलिस परिवार स्व0 ए.एस.आई.(एम.) श्री भानु प्रकाश की दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, कि उनको अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार को इस दुख की घडी से उबरने के लिए हिम्मत, समर्थन और शक्ति प्रदन करें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गुमशुदा युवती को पुलिस ने कलकत्ता से सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द


Comments