उत्तर नारी डेस्क
रामनगर क्षेत्रांतर्गत व्यापारी सुहैल हत्याकांड का नैनीताल पुलिस ने खुलासा किया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी भरत आर्या, पुत्र हरीश राम, निवासी चोरपानी बुद्ध विहार कालोनी, रामनगर जिला नैनीताल से गिरफ्तार हुआ है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पहले प्रेमजाल फिर खुदकुशी, मृतक बहन पर लगे लांछन और टौंट से परेशान आरोपी फौजी ने सुहैल हत्या कर दी थी।
बता दें, शातिर हत्यारे ने अपने साथी दिनेश टम्टा, पुत्र भोपाल राम निवासी नारायणपुर मूल्या रामनगर नैनीताल की मदद से मृतक सुहैल की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव उत्तर-प्रदेश मुरादाबाद के छजलेट थाना क्षेत्र में फेंक आए थे। आखिरकार सीसीटीवी फुटेज एवं कड़ी पूछताछ के बाद रामनगर पुलिस ने हत्यारे को ढूंढ निकाला।
यह भी पढ़ें - कैंटर ने छात्र को रौंदा, गुस्साये लोगों ने हाईवे किया जाम