उत्तर नारी डेस्क
.jpg)
रायवाला थाना पुलिस ने बताया कि, ये हादसा आज सुबह 6 बजे हुआ। जब मिनरल वाटर की बोतलों से भरा एक ट्रक हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहा था तभी सत्यनारायण मंदिर के पास अचानक ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर पलट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह ट्रक के केबिन में फंसे चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं, पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि नींद की झपकी आने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया।
जानकारी के अनुसार, बीच सड़क में ट्रक के पलटते ही वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई। सड़क पर जाम लगा गया। जिसकी सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने नेपाली फार्म से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को दूसरी सड़क पर डायवर्ट कर जाम को खुलवाया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान हुआ शुरू