Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बॉबी कटारिया को लगा डर, देहरादून में कर सकता है आत्मसमर्पण

उत्तर नारी डेस्क

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया का देहरादून में बीच सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पीते हुए वायरल वीडियो को सभी ने देखा होगा। जिसके बाद वायरल वीडियो का उत्तराखण्ड पुलिस ने संज्ञान लिया था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कैंट थाने में बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने उसे नोटिस दिया था, लेकिन न तो वह आया और न ही अन्य माध्यम से बयान दर्ज कराए। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराया और अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। 

बताया जा रहा है कि अब यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। जिसके लिए उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण की एप्लीकेशन दाखिल कर दी है। वह मंगलवार को ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है। वहीं कैंट कोतवाली पुलिस की एक टीम बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम गई हुई है। बॉबी कटारिया के आत्मसमर्पण की सूचना पाकर पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि बॉबी कटारिया ने एसीजेएम द्वितीय कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। बॉबी कटारिया के बारे में पता किया जा रहा है इसके लिए अलग-अलग जगह वृष्टि में लगा दी गई है।

कौन है बॉबी कटारिया

बॉबी कटारिया एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। इंस्टाग्राम पर उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाला कटारिया खुद को सोशल वर्कर बताता है। कटारिया गुरुग्राम के बसई गांव का है और सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहता है। उसका असली नाम बलवंत कटारिया है। वह युवा एकता फाउंडेशन नाम का एक एनजीओ चलाता है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान बॉबी कटारिया और उसके एनजीओ ने जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाकर मदद की थी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ITBP बस हादसे में पहाड़ का लाल शहीद, जय हिन्द

 

Comments