Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : जहरीली गैस के रिसाव की गैस चपेट में आकर SDM, CO समेत 34 लोग बीमार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां आज मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव होने से करीब 34 लोग बेहोश हो गए हैं। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची टीम भी गैस की चपेट में आ गई। इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयत खराब हो गई है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि गैस का रिसाव होने से वहां आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर लीक हुआ है। जिससे तीन लोग बेहोश हुए। पता लगाया जा रहा है की सिलेंडर में कौन सी गैस थी। इसके लिए कबाड़ी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत


Comments