उत्तर नारी डेस्क
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक ही शीर्षक "अखंड भारत" के अंतर्गत भारतीय संविधान द्वारा स्वीकृत 19 भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन जो कि ISBN नम्बर युक्त पुस्तक "अखंड भारत: एक युग द्रष्टा" के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लंदन में दर्ज होने जा रहा है।
इस काव्य संकलन में डॉ.शोभा रावत की कविता "तुझको नमन करूँ" को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। डॉ. शोभा रावत वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, डॉ. पी. द. ब. हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में कार्यरत हैं। आप जिला पौड़ी गढ़वाल के ग्राम देवसाल,पो.ऑ. चमराड़ा,खिरसू ब्लॉक की मूल निवासी हैं। शोभा रावत की इस उपलब्धि से सभी स्वजनों में उत्साह है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों, मित्रों, गुरूजनों महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.जानकी पंवार को देती हैं।
महाविद्यालय की संगोष्ठी में हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लंदन एवम अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा प्रेषित प्रणाम पत्र देकर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पँवार ने डॉ. शोभा रावत को सम्मानित किया। उन्होंने बधाई एवम आशीर्वाद देते हुए कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि डॉ .शोभा रावत ने उत्कृष्ट प्रर्दशन कर प्रदेश व उच्च शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया। डॉ. शोभा रावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस काव्य संकलन में भावों को प्राथमिकता दी गई है। अपने देश की मिट्टी के प्रति, अपनी मातृभूमि के प्रति, उन शहीदों के प्रति यह एक श्रद्धांजलि है, जिनकी वजह से हम आज़ादी के इस वातावरण में आज़ादी की सांस ले पा रहे हैं ।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : उत्तराखण्ड में नई शिक्षा नीति 2020 कार्यान्वयन पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन