Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कांग्रेस प्रदेश सचिव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता BJP में शामिल, लगा बड़ा झटका

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड कांग्रेस से एक बड़ी ख़बर समाने आ रही है। ख़बर है कि खटीमा में कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण ठाकुर, प्रदेश संगठन सचिव राम पांडे और महेंद्र ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति और नीति से प्रभावित होकर बीजेपी से जुड़ने की बात कही। 

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इसी दौरान उन्होंने बीजेपी में शामिल होने पर सभी कांग्रेसी नेताओं का अभिनंदन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। यह भी कहा कि यह भी विश्वास जताते हैं कि वो बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे।  

यह भी पढ़ें - तिरंगा कांग्रेसियों के दिल में बसता है, हमें ज्ञान ना बांटे भाजपाई- डा० गणेश उपाध्याय


Comments