Uttarnari header

uttarnari

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, परिवार में छाया मातम

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं अब एक दु:खद  ख़बर नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता से सामने आई है। जहां रविवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार रावतनगर गांव में बीते रविवार सुबह से हो रही बरसात के चलते  देर शाम बरसात के बीच बिंदुखत्ता के रावतनगर तृतीय गांव निवासी शंकर दत्त पंत की पत्नी डॉली पंत गौशाला में पशुओं को चारा डाल रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला मूर्छित हो गयी। जिसे आनन-फानन में आस-पड़ोस के लोग एसटीएच हल्द्वानी ले गये, जहां उपचार के दौरान डॉली ने दम तोड़ दिया है। 

बताया जा रहा है कि महिला की 12 वर्षीय बेटी सीमा और 10 वर्षीय बेटा रोहित है। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इस संबंध में लालकुआं तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल अचानक हुई महिला की मौत से गांव में शोक की लहर है। 

यह भी पढ़ें- तीन तलाक देकर शौहर ने तोड़ा रिश्ता

Comments