उत्तर नारी डेस्क
ऋषिकेश में गीता भवन एक प्राचीन परिसर है जो गंगा नदी के तट पर स्थित है। रामायण और महाभारत से जुड़े सुंदर भित्ति स्थल की सुंदरता को बढ़ाते हैं। हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए यहां आते हैं। गीता भवन के अंदर काफी बड़ा हॉल भी हैं जहां बैठकर आप ध्यान लगा सकते हैं और संतों के प्रवचन भी सुन सकते हैं। गीता भवन में लगभग 1000 कमरे हैं और यहां आप फ्री में रह सकते है। यही नहीं आपको काफी कम पैसों में भरपेट खाना दिया जायेगा। यहां आप ब्रेक फास्ट 30 रुपए में और डिनर मात्र 50 रुपए में कर सकते है। गंगा नदी किनारे स्थित इस आश्रम में आप प्राकृतिक खूबसूरती का भी आनंद ले सकते हैं। साथ ही शाम के समय, गीता भवन के पास ही गंगा आरती होती है। वहीं, शाकाहारी भोजन, मिठाइयाँ और अन्य रसोई के सामान यहाँ सस्ती कीमत पर बेचे जाते हैं। आयुर्वेदिक विभाग, कपड़े की दुकान, किताबों की दुकान, और लक्ष्मी-नारायण मंदिर भी इस परिसर में स्थित हैं। आयुर्वेदिक विभाग में उपलब्ध दवाएं, उल्लिखित जड़ी बूटियों और हिमालय से प्राप्त गंगा जल से बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ें - मंकीपॉक्स वायरस को लेकर उत्तराखण्ड में अलर्ट, विदेश से आने वालों की पर रहेगी नजर