Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश में आप रह सकते हैं फ्री में, पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तर नारी डेस्क

ऋषियों की भूमि कहे जाने वाले भारत में स्थित उत्तराखण्ड राज्य का अलग ही महत्व है। यह राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। चाहे बात इसके तीर्थ स्थानों की हो या पर्यटन स्थलों की इनकी अलग ही सुंदरता और पहचान है। बात अगर योग नगरी ऋषिकेश की कि जाए तो मां गंगा ने स्वयं इस भूमि को अपने पावन जल से पखारा है। यहां श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही तरह के लोग ऋषिकेश घूमने के लिए आते हैं। वहीं, गंगा आरती में शामिल होने के लिए घाटों पर शाम होते ही भक्तों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो जाती हैं। यहां सुबह और शाम होने वाली गंगा आरती को देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं। ऐसे में अगर आप ऋषिकेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट काफी कम है तो भी आप यहां काफी एंजॉय कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की इस महंगाई के जमाने में आखिर कैसे। तो हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप फ्री में तो रहे ही सकते हैं साथ ही आप यहां खाना भी काफी कम पैसों में भरपेट खाना खा सकते हैं। आइए जानते हैं इस जगह के बारे में -

ऋषिकेश में गीता भवन एक प्राचीन परिसर है जो गंगा नदी के तट पर स्थित है। रामायण और महाभारत से जुड़े सुंदर भित्ति स्थल की सुंदरता को बढ़ाते हैं। हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए यहां आते हैं। गीता भवन के अंदर काफी बड़ा हॉल भी हैं जहां बैठकर आप ध्यान लगा सकते हैं और संतों के प्रवचन भी सुन सकते हैं। गीता भवन में लगभग 1000 कमरे हैं और यहां आप फ्री में रह सकते है। यही नहीं आपको काफी कम पैसों में भरपेट खाना दिया जायेगा। यहां आप ब्रेक फास्ट 30 रुपए में और डिनर मात्र 50 रुपए में कर सकते है। गंगा नदी किनारे स्थित इस आश्रम में आप प्राकृतिक खूबसूरती का भी आनंद ले सकते हैं। साथ ही शाम के समय, गीता भवन के पास ही गंगा आरती होती है। वहीं, शाकाहारी भोजन, मिठाइयाँ और अन्य रसोई के सामान यहाँ सस्ती कीमत पर बेचे जाते हैं। आयुर्वेदिक विभाग, कपड़े की दुकान, किताबों की दुकान, और लक्ष्मी-नारायण मंदिर भी इस परिसर में स्थित हैं। आयुर्वेदिक विभाग में उपलब्ध दवाएं, उल्लिखित जड़ी बूटियों और हिमालय से प्राप्त गंगा जल से बनाई गई हैं।

यह भी पढ़ें - मंकीपॉक्स वायरस को लेकर उत्तराखण्ड में अलर्ट, विदेश से आने वालों की पर रहेगी नजर


Comments