Uttarnari header

uttarnari

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां दिल्ली से हल्द्वानी आ रही संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। वहीं, मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि पुलिस हादसे की बात को ध्यान में रखते हुए आत्महत्या की आशंकाओं के विषय में भी जांच करेगी। उधर दूसरी ओर हादसे में युवक की मौत की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय शंकर बीती रात सिंह कॉलोनी स्थित थापर मिल रेलवे क्रासिंग से होकर कहीं जा रहा था। तभी वह दिल्ली से लालकुआं को जाने वाली संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह देख आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन से किसी के टकराने का एहसास होने पर चालक ने इसकी सूचना गेट कीपर को सिग्नल देकर दी थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मौक़े पर मौजूद कुछ युवकों ने शंकर की गर्लफ्रेंड की मृत्यु होने के कारण उसके आहत होने की बात कही है। जिसके आधार पर पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि यह हादसा था या आत्महत्या।

यह भी पढ़ें - जीप और बाइक की टक्कर, हादसे में दो घायल


Comments