Uttarnari header

uttarnari

अक्षय कुमार की फिल्म Cuttputlli ने उत्तराखण्ड के लोगों के साथ किया धोखा

उत्तर नारी डेस्क 

अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' इसी महीने 2 सितंबर को ओटीटी के प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्‍म में दिखाया गया है कि कहानी हिमाचल प्रदेश के कसौली की है। जबकि इसकी पूरी शूटिंग उत्तराखण्ड में हुई है। ऐसे में स्‍थानीय लोगों में भी गुस्‍सा है कि जब इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड में हुई है तो फिल्‍म में राज्‍य का सही नाम लेने में क्‍या बुराई थी।  'कठपुतली' की शूटिंग देहरादून और मसूरी में हुई है। लेकिन प्‍लॉट में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी दर्ज करा रहे हैं। 

बता दें, मसूरी और देहरादून में फिल्म कठपुतली की शूटिंग करीब 20 दिन में हुई। जिसमें मसूरी की वादियां, सड़कें, बाजार दिखाएं गए हैं, इसके साथ ही देहरादून में भी फिल्म के कुछ दृश्य दर्शाये गए हैं। इसी दौरान अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था। जाहिर है कि मुख्‍यमंत्री धामी ने अभिनेता अक्षय कुमार को यही सोचकर प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया होगा कि इससे प्रदेश की ब्रांडिंग होगी। लेकिन यह अफसोस है कि फिल्‍म देखने और पहाड़ की वादियों की खूबसूरती को देख उत्तराखण्ड की नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की ब्रांडिंग हो रही है। इससे फिल्म जगत को पंसद करने वाले लोग नाराज हैं और सोशल मीडिया में इसको लेकर नाराजगी जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अग्निवीर भर्ती में दो भाइयों ने किया फर्जीवाड़ा, पढ़े पूरा मामला


Comments