उत्तर नारी डेस्क
अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मामले में पुनः टीम गठित कर मामले में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। उ0नि0 प्रकाश राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में गहनता से अन्वेषण करते हुये प्राप्त साक्ष्यों के आधार एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये कल दिनांक 03.09.2022 की रात्रि को मामले से सम्बन्धित एक और अभियुक्त संजीव तोमर को धनपुरा उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त दूरदराज के क्षेत्रों में लगे टावरों की रैकी करने आया था, पूछताछ में अभियुक्त से अहम जानकारी जुटाई गई है, मामले में एक और व्यक्ति की संलिप्तता प्रकाश में आई है, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली, टिहरी गढवाल एवं उत्तरकाशी थाना धरासू एवं पुरोला में चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त- संजीव तोमर पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम जौहरी तह0 बडौत थाना बनौली जिला बागपत उ0प्र0 उम्र-38 वर्ष।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : MLA ऋतू खंडूड़ी भूषण ने देवभूमि खेल चेतना यात्रा का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ