उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों का ग्रामीण हिस्सा पहले से वन्यजीवों के आतंक की जबरदस्त चपेट में माना जाता है। शाम होते ही वन्य जीव रिहायशी इलाकों में मंडराते हुए नजर आने लगते है। अब ऐसा ही एक वीडियो नई टिहरी से सामने आया है। जिसमें बाघिन अपने तीन शावकों के साथ घूमते हुए नजर आ रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें बाघिन नई टिहरी के शांति कुंज, जैल पॉइंट, छमुंड, डाईजर, नर्सरी के आसपास घूमते नजर आ रही है। जिससे लोगों का डर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो बाघिन के अपने शावकों के साथ इस तरह चहलकदमी से लोग काफी खौफजदा हैं।
यह भी पढ़ें- पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप