Uttarnari header

uttarnari

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से मिले CM धामी, स्वदेश दर्शन और मिनी प्रसाद का प्रस्ताव रखा

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी से भेंट कर “मिनी प्रसाद योजना” व “स्वदेश दर्शन 2.0” के अन्तर्गत विभिन्न प्रस्तावों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मिनी प्रसाद योजना के प्रथम चरण में 07 प्रस्तावों पर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति देने का अनुरोध किया। स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गुंजी, दत्तु तथा मुनस्यारी, जनपद चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत तथा चुखा, जनपद उत्तरकाशी के जादौंग और जनपद पौड़ी गढ़वाल में कण्वआश्रम की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम तथा सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे भी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरी दुल्हन गैंग

Comments