Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने विधान सभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण को पत्र लिखकर जाँच का किया अनुरोध

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को पत्र लिखकर विधानसभा में हुई नियुक्तियों के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय जांच कराने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने जांच में अनियमितता प्रकाश में आने पर ऐसी सभी अनियमित नियुक्तियों को तुरंत निरस्त करने और भविष्य में विधानसभा नियुक्तियों हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रावधान किए जाने का भी अनुरोध किया है।

आपको बता दें कि विधानसभा एक स्वायत्तशासी वैधानिक विधायी संस्था है इसमें सरकार यानी कार्यपालिका की कोई संस्था सीधे तौर पर जांच या हस्तक्षेप नहीं कर सकती है, इसलिए सीएम धामी ने स्पीकर से जांच की अपेक्षा जताते हुए पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें- अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में आयोजित किया गया दीक्षारम्भ कार्यक्रम  


Comments