Uttarnari header

uttarnari

ब्रेन ट्यूमर से लड़ते-लड़ते नैनीताल पुलिस को अलविदा कह गए आरक्षी बृजेश

उत्तर नारी डेस्क

जनपद नैनीताल के थाना भवाली में नियुक्त आरक्षी बृजेश कुंवर पुत्र श्री ध्रुव सिंह कुंवर निवासी ग्राम- रपली, पो0- खेला, थाना- धारचूला, जिला- पिथौरागढ़ का आकस्मिक निधन हो गया। आरक्षी वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद में नियुक्त हुए थे। विगत महीनों से आरक्षी का ब्रेन ट्यूमर होने के कारण हायर सेंटर राम मूर्ति अस्पताल बरेली से उपचार चल रहा था। परंतु आज सुबह अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से आरक्षी ने दम तोड दिया।

संपूर्ण नैनीताल पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा आरक्षी के पार्थिव शरीर को रानीबाग के चित्रशिला घाट में सुसज्जित सेरेमोनियल गार्द के साथ शोक सलामी दी गई। तथा इस अपूर्ण क्षति से दुखी उनके परिजनों को दुख और संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी। आरक्षी की पत्नी गीता कुंवर समेत 02 बच्चे भी हैं। संपूर्ण नैनीताल पुलिस परिवार आरक्षी के असमय मृत्यु पर अत्यधिक दुखी है तथा इनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।

यह भी पढ़ें- आगामी चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु पुलिस ने कसी कमर


Comments