Uttarnari header

uttarnari

CS संधु ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक, टेलीमेडिसिन पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के साथ आयोजित बैठक में #TeleMedicine पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए टेलीमेडिसिन से उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में भी उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं और इसके लिए एक सिस्टम विकसित किए जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए विश्व स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों के प्राइवेट स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को भी इस सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए। उन्होंने ओपीडी आदि के वेटिंग टाइम को भी न्यूनतम किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी सचिव आर. राजेश कुमार एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलेजा भट्ट सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में RMS कंपनी के मालिक का भाई और उसका साथी गिरफ्तार

Comments