Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : 6 रिसोर्ट में अनियमितता पाए जाने पर चालान, 1 होटल सीज

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 28.09.2022 को उपजिलाधिकारी विकासनगर, क्षेत्राधिकारी, विकासनगर, पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरबर्टपुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, वन विभाग, एमडीडीए, फायर सर्विस  संयुक्त गठित टीम द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत  स्थित रिसोर्टों /होटलों आदि की गहन चैकिंग/जांच/निरीक्षण किया गया। चैकिंग के दौरान अनियमितताएं  पाए जाने पर निम्नलिखित 06 रिसोर्ट/गेस्ट हाउस के चालान किया गया एवं एक होटल को सीज किया गया।

चालान किए गए रिसोर्ट व गेस्ट हाउस का विवरण 

👉1. महक रिसोर्ट, ग्राम ढालीपुर, कोतवाली- विकासनगर। 

👉2. रिवर व्यू रिसोर्ट, मटक माजरी,कुंजा, कुल्हाल, कोतवाली- विकासनगर।

👉3.रेड सन गेस्ट हाउस, ग्राम-कुंजा ग्रान्ट, कोतवाली-विकासनगर।

👉4. कारबरी अकर्स रिसोर्ट, कुंजाग्रांट।

👉5. मधुबन रिसोर्ट, शिमला बाईपास, कुंजाग्रान्ट।

👉6. मैंगो ट्री रिसोर्ट, देहरादुन रोड़ विकासनगर।

सीज किए गए होटल का विवरण    

 👉1. होटल कालिंदी बाजार विकासनगर

यह भी पढ़ें - ब्रह्मांड को उत्पन्न करने वाली मां कुष्मांडा, मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप


Comments