उत्तर नारी डेस्क
बीती 27 सितम्बर, 2022 को उधमसिंह नगर निवासी एक महिला ने पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उनके द्वारा जसपुर थाना प्रभारी पर पद का दुरूपयोग करने के तथाकथित आरोप लगाए गए थे। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने थाना प्रभारी जसपुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने तथा तथाकथित आरोपों की जांच क्षेत्राधिकारी काशीपुर से कराने हेतु निर्देशित किया।
उक्त प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा अत्यंत गंभीरता पूर्वक लिया गया है तथा महोदय का कहना है कि जनपद में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उच्च कोटि के नैतिक मूल्यों व आचरण का पालन करना चाहिए। साथ ही महोदय द्वारा आरोपी निरीक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के साथ साथ कड़ी विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। तदोपरांत संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरी दुल्हन गैंग