Uttarnari header

uttarnari

घर में घुसकर युवक ने की युवती से अभद्रता, जान से मारने की दी धमकी

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 02/09/2022 को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में आकर 01 युवक द्वारा उनके घर में घुसकर उनकी पुत्री का हाथ पकड़कर खींचतानी करना, तेजाब डालने की धमकी देना,गाली-गलौच कर, जान से मारने की धमकी देना सम्बन्धित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रदीप राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को युवती से अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए युवती को घर में घूसकर हाथ पकड़कर खींचतानी करने, तेजाब डालने की धमकी देने,गाली-गलौच कर, जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : CM धामी ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के 40वें ज्ञानदीक्षा समारोह में किया प्रतिभाग


Comments