उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लगातार बारिश का दौर जारी है। उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) को भी प्रदेश के 3 जिले बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
साथ ही नदी-नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों से से दूर रहने की सलाह दी गई है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : दो दिन पहले श्री सिद्धबली धाम के दर्शन करने निकले 3 बच्चों का मिला शव, मचा हड़कंप