उत्तर नारी डेस्क
आज उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार में नींबूचौड़ के क्षतिग्रस्त हुए सुखरो पुल का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सुखरो पुल को दुरस्त किए जाने के निर्देश दिए। स्पीकर ने कहा कि एक महीने के भीतर पुल पर छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। नोएडा से पहुंचे एक्सपर्ट टीम ने पुल की जांच के बाद धंसे भाग को लिफ्ट करने की योजना बनाई है। जिसके तहत लिफ्ट कर पुल को दुरुस्त किया जाएगा।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया पिलर के नीचे हुए कटाव से पुल करीब दो इंच धंस गया है। सूचना मिलते ही लोनिवि ने नदी के पानी को डायवर्ट कर पुल के पिलर की मरम्मत शुरू कर दी है। एक्सपर्ट एवं टेक्निकल टीम द्वारा पुल की जांच कर दी गई है। अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया पुल की प्रारंभिक मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड मूसा का साथी गिरफ्तार