उत्तर नारी डेस्क
पूर्वी किच्छा बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति लि० बरा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव मतदान बैठक शुक्रवार को आवश्यक गणपूर्ति कोरम पूरा ना होने के कारण असफल हो गया। जिससे संचालक मण्डल पूर्व की भांति ही कार्य सुचारू रख सकेगा। विगत कुछ समय पूर्व समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध समिति के कुछ संचालको द्वारा एक अविश्वास प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने तहसीलदार को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसीलदार ने शुक्रवार 2 सितबंर को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने का निर्णय लिया था। बरा सोसाइटी के बोर्ड को लगभग चार साल का समय बीत चुका है। बोर्ड के कार्यकाल को पूरा होने में अभी आठ महीने शेष हैं।
बरा सोसायटी में कुल 12 निदेशक हैं। जिसमें से 5 निदेशकों ने डीएम से मिलकर सोसायटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पर मनमानी करने आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रस्ताव रखा था। जिस पर डीएम ने तहसीलदार सुरेश चंद बुदलाकोटि को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया। शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान बैठक में मात्र 1 संचालक ही उपस्थित हुए तथा आवश्यक गणपूर्ति के अभाव में प्रस्ताव असफल हो गया।
यह भी पढ़ें - UKSSSC पेपरलीक मामले में सरकारी बाबू गिरफ्तार