उत्तर नारी डेस्क
दिनांक- 29.07.2022 को एक युवती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि राहुल कोहली नामक व्यक्ति से उसकी शादी की बात चल रही थी, जिसके द्वारा वीडियो कॉल पर उसकी आपत्तिजनक फोटो की स्कीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम में युवती की फर्जी आई0डी0 बनाकर फोटो वॉयरल करते हुए ब्लैकमेल किया गया तथा पैंसों की मांग की गई। युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 384 भादवि व 67 IT Act बनाम राहलु कोहली पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से सुरागरसी- पतारसी करते हुए 26 सितम्बर को अभियुक्त राहुल कोहली निवासी- मुवानी पीपलताड़, थाना थल जिला पिथौरागढ़, को बुलाकर धारा- 41 (क) CrPC का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : संदिग्ध परिस्थितियों में 3 महिलाएं लापता