Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : तीन मृत किशोरों की मौत की जांच करेगी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

बीते 9 सितंबर को कोटद्वार के दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर 5 वें मील के पास तीन लापता किशोरों के शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। बताया जा रहा था कि कुंभीचौड़ क्षेत्र में इन तीनों को स्कूटी पर जाते देखा गया था। लेकिन, शाम तक किशोर घर वापस नहीं लौटे। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी गयी। पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल तीनों किशोरों की तलाश की। लेकिन परिजनों और पुलिस को किशोरों को ढूंढने में सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद दोपहिया वाहन सड़क के नीचे पड़ा मिला। घटना के बाद परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आंशका जताई थी। 

जिसके बाद अब इस मामले में अधिवक्ता अरविंद वर्मा मृतक किशोरों के परिजनों के साथ देहरादून स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय गए। अधिवक्ता अरविंद वर्मा ने बताया कि परिजनों ने महानिदेशक अशोक कुमार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। साथ ही कोटद्वार पुलिस पर किशोरों की मौत की सही जांच नहीं करने के आरोप लगाए। इसके बाद महानिदेशक ने मामले की जांच उपनिरीक्षक से हटाकर इंस्पेक्टर स्तर से कराने का आश्वासन दिया और कोटद्वार से विवेचना हटाकर लैंसडौन कोतवाली को सौंप दी। अब तीनों किशार के शवों की जांच लैंसडौन कोतवाली पुलिस करेगी। वहीं इस मामले में लैंसडौन कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस महानिदेशक की ओर से तीनों किशोरों की मौत की जांच करने के आदेश मिले हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें - मां चंद्रघंटा की उपासना से मिलती है समस्त सांसारिक कष्टों से मुक्ति, जानिए पूजाविधि, मंत्र


Comments