उत्तर नारी डेस्क
आज के समय में मोबाइल हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है ये हम सब जानते है, क्या नही है इसमे, सारे रिश्ते-नाते, बच्चों की ऑनलाईन क्लासेज से लेकर बैक ट्रांजेक्शन तक सब कुछ इसी के जरिये हो रहा है यही नही हमारी अपनो के साथ बिताये गये खुशी के पलो को भी हम इसी में संजोके रखते है। अब जरा सोचिए अगर ये अचानक खो जाय तो?
सारा जग सूना सा हो जाता है, जी हॉ ऐसा ही एक प्रकरण साईबर सैल बागेश्वर मे आया एक बृद्ध दंपति द्वारा अपनी व्यथा सुनाते हुवे कहॉ कि मेरा फोन आज बाजार में कही खो गया है, उस फोन से मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हुई है, मेरे सारे फोटोग्राम, आदि उसी फोन में है कृपया इसे ढूंढ दीजिए। जिसमें पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय द्वारा बृद्ध दंपति के तत्काल सहायता करने के लिए साइबर सैल को निर्देशित किया गया, जिसमे साइबर सैल द्वारा आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर उक्त खोये हुवे मोबाईल फोन को रामपुर उ0प्र0 से बरामद किया गया, जिसे पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी महोदय द्वारा बृद्ध दंपति को सुपूर्द किया गया, अपना खोया हुवा मोबाईल फोन पाकर बृद्ध दंपति द्वारा बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया।