उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में आज शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्य कमेटी गठित कर इस मामले में जांच के आदेश से दिए है। वहीं वर्तमान विधानसभा सचिव मुकेश कुमार सिंघल को लंबी छुट्टी पर भेजते हुए उनका कमरा भी सील कर दिया गया है। ताकि सबूतों के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ न की जाए। उक्त अवकाश की अवधि में विशेषज्ञ समिति मुकेश कुमार सिंघल सचिव को जांच में सहयोग हेतु उपस्थित होने के लिये जब-जब कहा जायेगा तो उन्हें निर्देशों का पालन करना होगा।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि इस मामले में तीन सदस्य जांच समीति गठित की गई है। जांच समिति एक महीन के अंदर अपनी रिपोर्ट उन्हें देगी। जब तक इस मामले की रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तबतक सचिव को छुट्टी पर भेजा गया हैं। इसके साथ उनका कार्यालय भी सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत