Uttarnari header

uttarnari

स्पीकर ऋतु खंडूरी ने करवाया सचिव विधान सभा का कार्यालय कक्ष सील

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में आज शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्य कमेटी गठित कर इस मामले में जांच के आदेश से दिए है। वहीं वर्तमान विधानसभा सचिव मुकेश कुमार सिंघल को लंबी छुट्टी पर भेजते हुए उनका कमरा भी सील कर दिया गया है। ताकि सबूतों के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ न की जाए। उक्त अवकाश की अवधि में विशेषज्ञ समिति मुकेश कुमार सिंघल सचिव को जांच में सहयोग हेतु उपस्थित होने के लिये जब-जब कहा जायेगा तो उन्हें निर्देशों का पालन करना होगा।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि इस मामले में तीन सदस्य जांच समीति गठित की गई है। जांच समिति एक महीन के अंदर अपनी रिपोर्ट उन्हें देगी। जब तक इस मामले की रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तबतक सचिव को छुट्टी पर भेजा गया हैं। इसके साथ उनका कार्यालय भी सील कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत

Comments