Uttarnari header

uttarnari

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला से की मुलाकात, किया ये आग्रह

उत्तर नारी डेस्क 

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता जी एवं भोले जी महाराज जी से देहरादून स्थित उनके निजी आवास पर भेंट की। इस अवसर पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों में हंस फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग के लिए आग्रह किया। वहीं मंगला माता ने कोटद्वार के विकास में अपना पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में भव्य सिद्धबली मंदिर होने के साथ कण्वाश्रम में राजा दुष्यन्त और शकुंतला के पुत्र चक्रवर्ती सम्राट भरत का जन्म हुआ था, वहीं पर ऋषि कण्व का आश्रम है, जहां पर सम्राट भरत की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा हुई थी. उन्होंने कोटद्वार नगर की महत्ता एवं भव्यता को बनाये रखने हेतु नगर के प्रमुख स्थलों पर विभिन्न मूर्तियां स्थापित किये जाने हेतु सहयोग मांगा.

यह भी पढ़ें-  हरिद्वार : त्रिस्तरीय पंचायत के अध्यक्ष पद और स्थान की आरक्षण तिथियां हुई निर्धारित

Comments