Uttarnari header

uttarnari

श्रीनगर : डंपर की चपेट में आये स्कूटी सवार दो बुजुर्ग, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

श्रीनगर से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां डंपर की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा  कीर्ति नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौरास सेंजो स्कूल के समीप हुआ है। घटना के मुताबिक, जगदीश और लक्ष्मण सिंह निवासी कीर्तिनगर चौरास से कीर्तिनगर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे डंपर के चपेट में आ गए। हादसे में स्कूटी सवार दोनों बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। फ़िलहाल पुलिस ने डंपर चालक राकेश को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें- CM धामी ने बागेश्वर में रोडवेज बसों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Comments