Uttarnari header

uttarnari

अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज वालों पर रखी जायेगी कड़ी निगरानी, पुलिस ने आर्मी इंटेलीजेंस के साथ की गोष्ठी

उत्तर नारी डेस्क  


जनपद पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाली आगामी अग्निवीर भर्ती के दृष्टिगत थाना जाजरदेवल पुलिस व आर्मी इंटेलीजेंस द्वारा गोष्टी का आयोजित किया गया। उक्त भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ सम्मिलित होने वाले अराजक तत्वों पर स्थानीय पुलिस, अभिसूचना इकाई व आर्मी इंटेलीजेंस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जायेगी। 

उक्त भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों से जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की अपील है कि, किसी भी अराजक तत्वों के बहकावे में न आयें, यदि कोई अराजक/ संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आये तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर आपत्तिजनपक टिप्पणी करने वालों पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।  ऐसे लोगों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उक्त गोष्ठी में थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी, आर्मी इंटेलीजेंस इन्चार्ज सुरेश कुमार सहित अन्य पुलिस व आर्मी के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - महिला व उसके पति से मारपीट गाली-गलौच व छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Comments