Uttarnari header

uttarnari

ग्राम मलपुरा सोनेरा मे खेल के मैदान से तहसील प्रशासन हटाया अवैध अतिक्रमण

उत्तर नारी डेस्क

उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में सरकारी की जमीन पर अतिक्रमण कर खेल के मैदान  पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। उधमसिंह नगर जिले में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध निर्माण पर लगातार बुलडोजर गरज रहे हैं। किच्छा के  गांव मलपुरा सोनेरा में एडीएम निर्देशन मे तहसीलदार भुवन चंद भंडारी, की अगुवाई में पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने खेल मैदान की जमीन घेरकर किए गए एक दर्जन से अधिक कच्चे निर्माण को बुलडोजर से तुड़वा दिया। टीम के गांव पहुंचने के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई थी

SDM बताया कि पहले ही चिन्हित अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने के नोटिस दिया गया था टीम ने एक  बुलडोजरों की मदद से कच्चे  निर्माण कार्यों को तोड़ा, SDM ने  सभी लोगों को सरकारी जमीन पर दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई है एडीएम ने बताया कि हाईकोर्ट और डीएम के आदेश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा हैसभी अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। टीम मे नायाब तहसीलदार भुवन चंद भंडारी, राजस्व निरीक्षक धनेश शर्मा, राजस्व उप निरीक्षक तनुजा बोरा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में एक बार फिर महंगी हुई बिजली, जानें नई दरें


Comments