उत्तर नारी डेस्क
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में सरकारी की जमीन पर अतिक्रमण कर खेल के मैदान पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। उधमसिंह नगर जिले में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध निर्माण पर लगातार बुलडोजर गरज रहे हैं। किच्छा के गांव मलपुरा सोनेरा में एडीएम निर्देशन मे तहसीलदार भुवन चंद भंडारी, की अगुवाई में पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने खेल मैदान की जमीन घेरकर किए गए एक दर्जन से अधिक कच्चे निर्माण को बुलडोजर से तुड़वा दिया। टीम के गांव पहुंचने के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई थी।
SDM बताया कि पहले ही चिन्हित अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने के नोटिस दिया गया था। टीम ने एक बुलडोजरों की मदद से कच्चे निर्माण कार्यों को तोड़ा, SDM ने सभी लोगों को सरकारी जमीन पर दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई है। एडीएम ने बताया कि हाईकोर्ट और डीएम के आदेश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।सभी अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। टीम मे नायाब तहसीलदार भुवन चंद भंडारी, राजस्व निरीक्षक धनेश शर्मा, राजस्व उप निरीक्षक तनुजा बोरा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में एक बार फिर महंगी हुई बिजली, जानें नई दरें

.jpg)