Uttarnari header

uttarnari

द्वाराहाट में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलों का हुआ समापन

उत्तर नारी डेस्क


द्वाराहाट, प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आज यहां द्वाराहाट इंटर कालेज के खेल प्रांगण में समापन हो गया। द्वितीय दिवस खेलों का शुभारंभ ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख नंदिता भट्ट और प्रभारी चिकित्साधिकारी मोनिका पाठक ने किया। आज दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला और चक्का फैंक प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। प्राथमिक वर्ग 200 मीटर (बालक) में छानागोलू के कुणाल, बसेरा के विकास और कामा के मोहित तथा बालिका वर्ग में नैनी की वैष्णवी, छतीनाखाल की अंजलि और छानागोलू की पलक के क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में करन, कुशाग्र, हर्षित, भूमिका, गीतांजलि, भावना क्रमशः विजेता बने। 400 मीटर (प्राथमिक) की दौड़ में विकस, कुणाल, अभय, तनीषा, वैष्णवी, साक्षी विजेता रहे। इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में करन कुमार, भरत, पियूष, आराधना, रिया, ज्योति ने पदक जीते। 

जूनियर वर्ग 600 मीटर दौड़ में सूरज, हिमांशु, नीरज और ज्योति, अर्पिता, राधा अव्वल आए। प्राथमिक वर्ग की अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में संकुल बिंता और जूनियर वर्ग में संकुल डढोली ने बाजी मारी। लंबी कूद प्राथमिक और जूनियर वर्ग में क्रमशः मोहित, गणेश, सिद्धार्थ, वैष्णवी, वैष्णवी पटवल, निकिता और करन, भास्कर, प्रवीण, अनामिका, तनुजा और गीतांजलि ने बाजी मारी। प्रतियोगिताओं में संकुल जालली के करन कुमार ने 100 मीटर, 200 मीटर  और लंबी कूद में प्रथम स्थान पर चयनित होकर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप हासिल की। इस दौरान निर्णायकों और अभिलेखीकरण के कार्य में राजेंद्र जोशी, ललित मोहन जोशी, गीता तिवारी, साधना सिंह, हेमा तिवारी, परमेश्वरी नयाल, मनोज अधिकारी, भावना नगरकोटी, हेम चंद्र, मोहन गोस्वामी, गोपाल कृष्ण, आशा आर्या, कमलेश जोशी, दिनेश चन्द्र, संदीप परिहार, रमेश वर्मा, सुरेंद्र सिंह, हेमंत उपाध्याय, मनोज पंत, विमल सिंह, गीता कनौजिया, कमला बिष्ट, रमेश आगरी समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन ब्लॉक खेल समन्वयक पूरन बिष्ट, बलवंत अधिकारी और राधेश्याम गुप्ता ने किया।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने शीतला नदी पर बने 180 मीटर लंबे पुल का किया लोकार्पण


Comments