उत्तर नारी डेस्क
दिनेशपुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड पर लोगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त दो लोगों कों बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई की है। इस बात की सूचना जब पुलिस कों मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।पुलिस अब मारपीट करने वाले लोगों को चयनित कर कार्रवाई की बात कह रही है।
जानकारी अनुसार इन दिनों सोशल मीडिया में फैल रही बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर स्थानीय लोग परेशान हैं। हालंकि पुलिस के मुताबिक बच्चा चोरी की अब तक कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है। सोशल मीडिया में सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। जिसको लेकर पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में काउंसलिंग कर अफवाहों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है।
वहीं, बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से परेशान ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्तियों को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा है। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस दोनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखाई भी देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें - जवानों से भरी ITBP की बस खाई में जा गिरी