उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं से गर्जन के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार जारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। भूस्खलन की वजह से सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें - नकल माफियाओं पर सख्त धामी सरकार, 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज