उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 31 अगस्त से आगामी 3 सितंबर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखण्ड मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, मैदानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की संभावना जताई है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- CM धामी ने 'हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र' विचार मंथन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग