Uttarnari header

uttarnari

राफ्टिंग के दौरान राफ्ट पलटने से 1 पर्यटक की मौत, 8 को किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। इस दौरान जगह-जगह हादसे भी हो रहे हैं। वहीं, ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में गंगा राफ्टिंग के दौरान एक बड़े हादसे की खबर आई है। बीते दिन मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच गंगा राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में आठ पर्यटकों से भरी राफ्ट पलट गई। इस हादसे में कोलकाता के 62 वर्षीय पर्यटक की डूब कर मौत हो गई। जबकि अन्य 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस ग्रुप में कुल 16 लोग थे। 

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 14 पर्यटकों का दल ऋषिकेश घूमने आए थे। पर्यटकों का दल दो अलग-अलग राफ्ट में सवार हुआ। सभी लोग राफ्टिंग के लिए शिवपुरी से रवाना हुए। शिवपुरी से आगे मुनिकीरेती से करीब आठ किलोमीटर पहले रोलर कोस्टर रैपिड पर राफ्ट पलट गई। जिसके बाद वहां देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में गाइड और हेल्पर ने राफ्ट से छिटक कर गंगा में गिरे आठ पर्यटकों को रेस्क्यू करना शुरू किया। इनमें से एक पर्यटक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। उसे एंबुलेंस की मदद से पास में स्थित एसपीएस राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने कोलकाता निवासी शुभाशीष बर्मन को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद से यहां सभी पर्यटक डरे हुए है। 

यह भी पढ़ें - CS संधु ने टेलीमेडिसिन सेवाओं के सम्बन्ध में की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश


Comments