उत्तर नारी डेस्क
कार्यवाही के क्रम में बहादराबाद पुलिस पांच आरोपियों को और मंगलौर पुलिस एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाकी की भी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गौरतलब है कि आक्रोशित भीड़ द्वारा किए गए पथराव के चलते बूथ कि सुरक्षा व्यवस्था सम्हाल रहे अनेक पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
बहादराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्त -
1- अहसान अली पुत्र नियामत अली निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार
2- कुर्बान पुत्र चांदखा निवासी उपरोक्त
3- साहिब पुत्र फुराकत निवासी उपरोक्त
4- अशरफ पुत्र दिलशाद निवासी उपरोक्त
5- अनीश पुत्र स्व0 रईस निवासी उपरोक्त
मंगलौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्त -
1. निकेतन पुत्र ओमी निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेडा
2. रविन्द्र पुत्र जम्मल निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेडा
3. जोनी पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम कुरडी थाना मंगलौर
4. शिवम पुत्र राजवीर निवासी ग्राम कुरडी थाना मंगलौर
5. सुरेश पुत्र हरपाल निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर
6. आदित्य राणा पुत्र यादवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर
7. सुमित पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम उसका थाना मंगलौर
8. अश्वनी पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम ठसका थाना मंगलौर
9. अजय पुत्र पप्पू सिंह निवासी लालचन्दवाला थाना खानपुर हरिद्वार
10- मेघराज उर्फ गुड्डु पुत्र समय सिह निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर
11- सन्नी पुत्र राकेश निवासी ग्राम शेरपुर थाना झबरेडा हरिद्वार
12- सुरेश पाटिल पुत्र सुरेश निवासी भक्तोवाली, झबरेडा, हरिद्वार
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : चुनाव परिणाम से नाखुश कार्यकर्ताओं का पुलिस पर पथराव, 6 पुलिस अधिकारी घायल