Uttarnari header

uttarnari

मिनी बैंक संचालक से हुई "ब्लाइंड लूट" का पर्दाफाश, UP के 4 शातिर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

विगत कुछ दिन पूर्व बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत मिनी बैंक संचालक से रात में हुई ब्लाइंड लूट मामले में SO बहादराबाद नितेश शर्मा के बेहद सजग नेतृत्व व SI रणजीत तोमर (CIU) के बेहतरीन टेक्नीकल सपोर्ट से गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त लूट में शामिल 04 शातिर बदमाशों को दबोचने में बड़ी सफलता पाते हुए उच्चाधिकारीगण की शाबाशी हासिल की है।

गत 14 अक्टूबर की रात को हुई इस सनसनीखेज घटना ने बहादराबाद समेत पूरे जनपद में हलचल मचा दी थी जब दादूपुर गोविंदपुर में PNB का मिनी बैंक संचालन का कार्य करने वाले विनोद को मिनी बैंक से घर लौटने के दौरान पुराना बिजलीघर कांवड़ पटरी मार्ग पर दो मोटरसाइकिल में सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए नोटों से भरा बैग (लगभग 1:22 लाख) लूटने के साथ ही विनोद की मोटरसाइकिल और मोबाइल भी लूट लिया और रात के घने अंधेरे में फरार हो गए। 

पुलिस के लिए चुनौति बनी इस ब्लाइंड घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार आस-पास लगे सैकड़ों CCTV कैमरों को खंगाला गया, अनेकों से पूछताछ करी, पुराने जेल जा चुके अपराधियों की कुंडली भी खंगाली पर ब्लाइंड केस होने के कारण कई दिनों तक कोई क्लू पुलिस को नहीं मिल पा रहा था।

पूरे मामले को नज़दीक से देख रहीं ASP/CO ज्वालापुर रेखा यादव (IPS) के शार्प दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा पुनः कई छोटी-बडी बातों को ध्यान में रखते हुए काम किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तब बहादराबाद पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों...

1- अक्षय पंडित निवासी इंदिरा कॉलोनी ओझा वाली गली, सहारनपुर

2- अंकित कुमार निवासी संतागढ़ शेखपुरा कदीम, सहारनपुर

3- मोनू कुमार निवासी रानीपुर बाहदी, सहारनपुर

4- सूरज निवासी इंदिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड, सहारनपुर

    ...को घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, तमंचे, कारतूस, लूटे गए कई हजार रुपयों के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

पूर्व में जनपद हरिद्वार में कई ब्लाइंड केसों का सफलतापूर्वक खुलासा कर चुके SO बहादराबाद नितेश शर्मा के इस मामले के खुलासे में कुशल नेतृत्व व CIU हरिद्वार SI रणजीत तोमर के साथ बेहतरीन ट्यूनिंग से अभियुक्तों के बारे में सटीक जानकारी मिली। जिनपर कार्य करते हुए पुलिस टीम ने सफलता हासिल की।

पुलिस की जानकारी में आया कि बदमाश अक्षय व अंकित द्वारा सहारनपुर जेल में बंद रहने के दौरान लूट की योजना बनाई गई थी और जेल से निकलते ही घटना करने से पहले महीने भर रैकी करी उसके बाद घटना को अंजाम दिया। बेहद शातिर तरीके से इस लूट की घटना को अंजाम दिए जाने पर भी हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर बदमाशों द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया गया।

पहले भी कई बार जेल जा चुके इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। केस के सफल खुलासे पर SP CITY स्वतंत्र कुमार द्वारा थाना बहादराबाद व CIU हरिद्वार "पुलिस टीम" को शाबाशी दी गई साथ ही क्षेत्रीय स्तर भी आमजन द्वारा हरिद्वार पुलिस की सराहना की गई। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : UKD के महानगर अध्यक्ष बने जगदीपक रावत


Comments